Gujarat Exclusive > गुजरात > गिर सोमनाथ: SOG ने समुद्र तट से 16 किलो चरस जब्त किया

गिर सोमनाथ: SOG ने समुद्र तट से 16 किलो चरस जब्त किया

0
79

गिर सोमनाथ: गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार नशीले पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं. गुजरात का तट ड्रग्स का हब बन गया है. इस बीच अब गिर सोमनाथ से चरस का जत्था जब्त किया गया है. एसओजी ने गिर सोमनाथ में समुद्री तट से 16 किलो चरस जब्त की गई है.

इससे पहले अगस्त माह में गिर सोमनाथ में 273 पैकेट चरस मिली थी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चरस का 16 पैकेट सील कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गिर सोमनाथ एसओजी ने गिर सोमनाथ के हीराकोट बंदरगाह से 16 किलो चरस जब्त किया है. गिर सोमनाथ से भारी मात्रा में चरस मिलने के बाद गुजरात में जांच एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं और अब समुद्र के आसपास जांच अभियान शुरू कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chandigarh-airport-name-change/