Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी को अपमान की आदत, विदेश से भी करवा लेते हैं बेइज्जती: गिरिराज सिंह

राहुल गांधी को अपमान की आदत, विदेश से भी करवा लेते हैं बेइज्जती: गिरिराज सिंह

0
1157

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी की तुलना एक छात्र से की है.

मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है. गांधी के समर्थक सोशल मीडिया पर ओबामा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.

लेकिन ओबामा की टिप्पणी पर भाजपा के कुछ नेताओं को राहुल गांधी पर हमला बोलने का नया मौका मिल गया है. Giriraj Singh Rahul Gandhi

भाजपा नेताओं ने राहुल पर साधा निशाना Giriraj Singh Rahul Gandhi

मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा

“राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेज्जती कम होने लगती है. विदेश से बेज्जती करवा लेते हैं.”

वहीं इस मामले को लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर हमला बोला है “नर्वस और कम गुणवत्ता वाला। बोलो कौन?” Giriraj Singh Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी टीचर को प्रभावित करने वाले नर्वस छात्र: बराक ओबामा

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी आत्मकथा में कई देश के राजनेताओं का जिक्र किया है. लेकिन देश में राहुल गांधी को एक छात्र के साथ तुलना करने पर विवाद शुरू हो गया है.

ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी को लेकर लिखते हैं. Giriraj Singh Rahul Gandhi

वह एक ऐसे छात्र जैसे हैं जिसने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहता है लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या फिर जुनून की कमी है. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को नर्वस भी बताया है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बरार ओबामा की 768 पन्नों वाली आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ 17 नवंबर को बाजार में आने वाली है.

अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी.

ओबामा की किताब प्रकाशित होने से पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में एक समीक्षा रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. Giriraj Singh Rahul Gandhi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-diwali/