Gujarat Exclusive > गुजरात > धांगध्रा: बोरवेल में गिरने वाली बच्ची को सुरक्षित निकाला गया, सेना के जवानों ने पूरा किया मिशन

धांगध्रा: बोरवेल में गिरने वाली बच्ची को सुरक्षित निकाला गया, सेना के जवानों ने पूरा किया मिशन

0
218

सुरेंद्रनगर: धांगध्रा तालुक के गाजरणावाव गांव में बोरवेल में गिरने वाली बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, लेकिन 60 फीट की गहराई में वह फंसी हुई थी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दी जिसके बाद बच्ची को बचाने के लिए सेना की मदद भी ली गई थी. करीब चार घंटें की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मनीषा नाम की 12 साल की बच्ची अपने मामा के खेत में गई थी. इसी दौरान वह 600 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राहत और बचाव की टीम ने फौरन बच्ची को ऑक्सीजन दी, उसके बाद धांगध्रा सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरे मिशन को अंजाम दिया.

उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व सुरेंद्रनगर के गांव दूदापुर के समीप 500 फीट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया था. जिला प्रशासन की टीम ने उसे भी बचा लिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-breaks-50-year-old-record/