Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में प्रेमिका, प्रेमी ने दी धमकी शादी कराओ नहीं तो कर लूंगा आत्महत्या

कोरोना की चपेट में प्रेमिका, प्रेमी ने दी धमकी शादी कराओ नहीं तो कर लूंगा आत्महत्या

0
1100

अहमदाबाद: शहर के वेजलपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका को कोरोना होने की वजह से परिवार क्वारंटाइन है इस बीच प्रेमी ने परिवार को धमकी देते हुए कहा कि अगर शादी नहीं कराई गई तो आत्महत्या कर लूंगा. इस मामले को लेकर प्रेमिका के भाई ने वेजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आशिक को तलब किया तो आशिक फरार हो गया.

अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में रहने वाली पायल ( बदला हुआ नाम) का 14 दिनों पहले कोरोना की चपेट में आ जाने से उसका इलाज चल रहा है. बेटी को कोरोना होने की वजह से परिवार होम क्वारंटाइन है. इसी दौरान कल शाम एक युवक पायल के घर पहुंचा. युवक ने कहा कि वह पायल से प्यार करता है और उससे मिलना चाहता है.

परिवार के लोगों ने ये सुनकर युवक को घर भगाने की कोशिश की इसी दौरान युवक ने पायल के परिवारजन को उत्तेजित होकर गाली देते हुए कहा कि “मैं तुम्हारी बेटी से प्यार करता हूं, मैं उससे शादी करना चाहता हूं.” अगर मेरी शादी नहीं हुई तो मैं अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर लूंगा.

इस मामले को लेकर पायल के भाई ने वेजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस स्टेशन मामला पहुंचने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आशिक की तलाश कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-will-no-longer-be-treated-in-two-hospitals-in-ahmedabad-civil-campus/