Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चमोली में ग्लेशियर की तबाही: 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम बोले- स्थिति पर नजर

चमोली में ग्लेशियर की तबाही: 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम बोले- स्थिति पर नजर

0
386

Glacier Burst News: उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ग्लेशियर टूटने के बाद चमोली में धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है. इससे ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है. इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 150 लोग लापता बताए जा रहे हैं. Glacier Burst News

उधर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर तपोवन और रैनी गांव के उस इलाके में नुकसान का जायजा लिया जहां ग्लेशियर टूटा है. इसके अलावा स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है. वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.  Glacier Burst News

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया ‘असोम माला’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ, कहा- साजिश करने वालों ने चाय को भी नहीं छोड़ा

ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को नुकसान

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है और नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना मिली है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को इस संबंध में सहायता का आश्वासन दिया है. हम इस घटना पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं. Glacier Burst News

मोदी-शाह ने जताई चिंता

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना पर वहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. मुख्यमंत्री ने पूरी घटना की जानकारी उन्हें देते हुए बताया कि तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी को असम दौरे के दौरान उत्तराखंड में ग्लेशियर हादसे की जानकारी हुई. Glacier Burst News

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की हम लगातार निगरानी कर रहे हैं. पूरा देश, उत्तराखंड के साथ खड़ा है और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है. वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात करते हुए एनडीआरएफ की तैनाती और राहत एवं बचाव कार्यों का अपडेट प्राप्त कर रहे हैं. Glacier Burst News

 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि NDRF की 3 टीमें वहां पहुंच गई हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार हैं. मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई वो रास्ते में हैं. वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है. हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी. Glacier Burst News

 

उत्तराखंड के सीएम की अपील

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है. जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.’ Glacier Burst News

 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें