नागरिकता संशोधन कानून और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर पश्चिम बंगाल में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचे इस दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने जमकर मोदी के इस दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर गो बैक मोदी के नारे लगाये.
यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर अपने पश्चिम बंगाल दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं आज और कल के अपने पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर उत्साहित हूं. इस दौरान मुझे स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर रामकृष्ण मिशन जाने का भी मौका मिलेगा. इस स्थान पर कुछ खास है.
West Bengal: Students’ Federation of India protests against PM Narendra Modi’s visit to Kolkata. PM Modi will be on a two-day official visit to Kolkata from today, where he will take part in various programmes including 150th anniversary celebrations of Kolkata Port Trust. #CAA pic.twitter.com/F0crHgW6hc
— ANI (@ANI) January 11, 2020
वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने राज्य के अन्य हिस्सों से भी छात्र कोलकाता पहुंचे मोदी के इस दौरे का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने हाथों में प्लेकार्ड लेकर नागरिकता कानून और भारतीय राष्ट्रीय रजिस्टर को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. छात्रों ने इस दौरान ‘मोदी गो बैक’ के नारे भी लगाए. बता दें कि पीएम अपनी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. खबर ऐसी भी सामने आ रही है कि उनकी ममता बनर्जी से भी मुलाकात हो सकती है.