कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस भव्य जीत हासिल करने के बाद जश्न मना रही है. टीएमसी अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में भी उतरने का फैसला किया है. गोवा में सियासी जमीन तैयार करने के लिए टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार दौरा कर रही हैं. लेकिन इस बीच गोवा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरने वाली आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है.
गोवा पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे हिसाब से TMC सरकार के पास 1% वोट शेयर भी नहीं है. वो पार्टी 3 महीने पहले गोवा में आई है ऐसी डेमोक्रेसी नहीं चलती. डेमोक्रेसी के लिए आपको जनता के बीच काम करना पड़ता है. आपकी नज़रों में TMC ऊपर होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो रेस में कही खड़े भी हैं.
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी और 15 साल MGP ने गोवा को लूटा. लेकिन अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे.
इससे पहले गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 बड़े चुनावी वादे किए थे. केजरीवाल ने कहा कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाएगी. इतना ही नहीं बिजली के पुराने सारे बिल माफ किए जाएंगे. हम 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों को खेती के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aiims-director-omicron-variants/