Gujarat Exclusive > राजनीति > गोवा की 40 सीटों पर मतदान जारी, सीएम ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का किया दावा

गोवा की 40 सीटों पर मतदान जारी, सीएम ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का किया दावा

0
601

गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है. 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाता ईवीएम में बंद कर देंगे. गोवा में बीते कुछ सालों को दोकोणीय मुकाबला दिखाई देता था. कभी कांग्रेस के हाथ में सत्ता होती थी तो कभी भाजपा के लिए इस साल आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस चुनाली मुकाबले में उतरकर चुनाव को बहुकोणीय बना दिया है.

आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के अलावा गोवा के अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं. ऐसे में जानकारों की माने तो गोवा में सरकार बनाने के लिए इस बार छोड़ दल से जुड़े लोग बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन कांग्रेस के कई विधायकों ने साथ छोड़ दिया था जिसकी वजह से भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हुई थी.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया. इस मौके पर सीए प्रमोद सावंत ने कहा कि भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें.

इसके अलावा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस नेता माइकल लोबो और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे. नीश्चित रूप से भाजपा की सरकार बन रही है. सरकार बनाने के लिए हमें किसी के साथ बात करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. हमें पूरी बहुमत की सरकार मिलेगी.

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, मैं अपने बेटे(उत्पल पर्रिकर) को राजनीति में नहीं लाऊंगा. अगर वे आएंगे तो अपने बलबूते पर आएंगे. अगर वे जीते (उत्पल पर्रिकर) तो हम उनसे बात करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-assembly-elections/