Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, दोनों पार्टियां अब भी बहुमत से दूर

गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, दोनों पार्टियां अब भी बहुमत से दूर

0
426

गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस में बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है. गोवा विधानसभा में बीजेपी 20 सीटों के साथ आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी 4 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी गोवा में खाता नहीं खोल पाई है.

गोवा में पणजी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर आगे चल रहे हैं. उत्पल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे हैं, भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया था. शुरूआती रूझानों में उत्पल कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं.

गोवा में 21 सीटों का बहुमत है. बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. गोवा में इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपनी सीट से पहले पीछे चल रहे थे, लेकिन वह अब धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/preliminary-trends-aap-punjab-crosses-majority-mark/