Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनाव से पहले गोवा में आम आदमी पार्टी ने BJP को दिया बड़ा झटका

चुनाव से पहले गोवा में आम आदमी पार्टी ने BJP को दिया बड़ा झटका

0
126

अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां-वहां आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश करने की पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. गोवा पहुंचे केजरीवाल ने आज सत्ताधारी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में भाजपा की विधायक अलीना सल्दान्हा आम आदमी पार्टी में शामिल हुई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की विधायक अलीना सल्दान्हा को पार्टी का खेस पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अलीना सल्दान्हा ने कहा कि भाजपा को छोड़ने के कई कारण है. भाजपा अब वो पार्टी नहीं रही जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के समय में हुआ करती थी. मौजूदा समय में गोवा में हुई कुछ घटनाओं ने मुझे भाजपा छोड़ने पर मजबूर किया.

इससे पहले गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 4 बड़े चुनावी वादे किए थे यह सभी बिजली से जुड़े हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाएगी. इतना ही नहीं बिजली के पुराने सारे बिल माफ किए जाएंगे. हम 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों को खेती के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-ficci-conference-address/