गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने वाला है. लेकिन उससे पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. गोवा के कैबिनेट मंत्री और विधायक माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा लोबो ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे.
गोवा भाजपा विधायक माइकल लोबो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं विधायक पद से भी इस्तीफा दूंगा, देखेंगे आगे क्या कदम उठाना है. मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे इस फैसले का सम्मान करेंगे और मुझे फिर से मौका देंगे.
मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद माइकल लोबो ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने गोवा कैबिनेट और विधायक दोनों से इस्तीफा दे दिया है. हम तय करेंगे कि किस पार्टी से लड़ना है या स्वतंत्र लड़ना है. BJP में कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं है. मनोहर पर्रिकर का जो मार्गदर्शन था वो अब पार्टी में आगे नहीं जा रहा है, उनके समर्थकों को दरकिनार कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका दिया था. बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में भाजपा की विधायक अलीना सल्दान्हा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अलीना सल्दान्हा ने कहा था कि भाजपा को छोड़ने के कई कारण है. भाजपा अब वो पार्टी नहीं रही जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के समय में हुआ करती थी. मौजूदा समय में गोवा में हुई कुछ घटनाओं ने मुझे भाजपा छोड़ने पर मजबूर किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-omicron-infected-number-crosses-4-thousand/