Gujarat Exclusive > राजनीति > गोवा में अमित पालेकर बने AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

गोवा में अमित पालेकर बने AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

0
540

पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी ने गोव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अमित पालेकर को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह घोषणा की. अमित पालेकर पेशे से वकील हैं. उन्होंने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. इसके लिए गोवा के लोग उनको काफी पंसद करते हैं.

गोवा में केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित पालेकर के नाम का ऐलान किया. इस मौके पर केजरीवाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों से तंग आ गए हैं. इसलिए अब बदलाव चाहते हैं. अभी तक गोवा के लोगों के पास विकल्प नहीं था लेकिन अब आम आदमी पार्टी गोवा के लोगों के लिए विकल्प लेकर आई है.

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने इस मौके पर कहा कि मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा की गारंटी दे रहा हूं और हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, जिसका सपना सभी ने देखा था. मैं अपने कहे हर शब्द को याद रखूंगा. यह एक गारंटी है.

केजरीवाल ने किया था नाम का ऐलान

मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मान के नाम का ऐलान किया. दरअसल केजरीवाल ने बीते दिनों एक फोन नंबर जारी कर लोगों से अपना सीएम चुनने की अपील की थी. 21 लाख लोगों ने अपनी राय दी थी लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने भगवंत मान के नाम पर सहमति जताई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-will-contest-elections/