गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने वाला है. आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश करने की पूरी कोशिश कर रही है. गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी आज ST समाज के लिए 8 बिंदू जारी कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ST समाज के लोगों का इलाज फ्री में होगा. ST समाज के बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री शिक्षा दी जाएगी. ST समाज की महिलाओं को हर माह 1,000 रुपए दिए जाएंगे. ST समाज के बच्चों के लिए नौकरियां सुनिश्चित की जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें हर माह 3,000 रुपए दिए जाएंगे.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि ST समाज के लोगों के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट को लागू करवाया जाएगा और ST समाज के लोगों का जमीनों पर जो हक बनता है वो दिया जाएगा. विधानसभा के अंदर 12.5% ST समाज की सीट होनी चाहिए जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है उसे लागू करवाया जाएगा.
ST समाज के लिए 8 बिंदू जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा में ST समाज के लिए AAP 8 प्वाइंट एजेंडे का एलान कर रही है. अगर AAP आएगी तो ट्राइबल सब प्लान का कुल पैसा आदिवासियों पर खर्च किया जाएगा. ST समाज के लिए जो 3,000 पद खाली हैं उन सभी को भरा जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mukhtar-abbas-naqvi-rahul-gandhi-attack/