Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर, कोश्यारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

गोवा राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर, कोश्यारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

0
1173

एक साल पहले गोवा का राज्यपाल बनने वाले सत्यापाल मलिक को गोवा से तबादला कर मेघालय.का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

वहीं गोवा का अतिरिक्त प्रभार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दिया गया है.

25 अक्टूबर को सत्यपाल मलिक गोवा के राज्यपाल बने थे. उन्होंने मृदुला सिन्हा की जगह ली थी.

जम्मू-कश्मीर राज्यपाल रहने के दौरान आए थे सुर्खियों में

राज्यापाल सत्यपाल मलिक उस वक्त सुर्खियों में आए थे. जब जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने से पहले तैनात सुरक्षाबल को लेकर कहा था कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं है कि केंद्र सरकार क्यों राज्य में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर रही है.

उसके बाद बीते साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्छेद 730 और 35 ए को हटा दिया था.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल राजभवन की हो रही है जासूसी: राज्यपाल जगदीप धनखड़

उनकी जगह पर गिरीश चंद्र मुर्मू को बनाया गया था जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल

राज्य का विशेष दर्जा हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था उसके बाद उनकी जगह पर पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद मलिक को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया था.

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है.

आदेश के अनुसार यह नियुक्तियां उस दिन लागू होंगी जिस दिन से राज्यपाल अपना कामकाज संभालेंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttar-pradesh-minister-of-state-for-health-atul-garg-in-the-grip-of-corona/