कोरोना वायरस महामारी की वजह से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा पूरी तरह से ठप है. लेकिन, अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद संभव है कि एयरलाइंस उड़ानें शुरू कर दें. यही कारण है कि कुछ कंपनियों ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि एक तय तारीख से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. सोमवार को विमान कंपनी गोएयर ने भी इस बारे में जानकारी दी है.
GoAir ने सोमवार को बताया कि वह 15 अप्रैल 2020 से घरेलू उड़ान के लिए टिकटें बुक करना शुरू कर देगी. हालांकि, लॉकडाउन के बाद भी कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को देर से शुरू करने का फैसला लिया है. GoAir ने बताया कि वो अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा अगली महीने की पहली तारीख यानी 1 मई से शुरू करेगी.
इसके पहले सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया ने कहा था कि 30 अप्रैल 3030 से अपने सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. फिलहाल कंपनी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर ध्यान दे रही है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले पर नजर रखे हुए हैं.
GoAir is open for bookings from 15th April 2020 for its domestic flights, and the airline is open for bookings for international flights from 1st May 2020: GoAir Spokesperson pic.twitter.com/nB90kYWOSH
— ANI (@ANI) April 6, 2020
कोरोना के कहर से एविएशन इंडस्ट्री की हालत पस्त
गौरतलब है कि पिछले साल चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक पूरी दुनिया में 12 लाख से भी अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके है. यही कारण है हर देश में अपने स्तर पर इस महामारी को रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है. भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जोकि 14 अप्रैल को खत्म होगा. COVID-19 की वजह से जिस सेक्टर को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, वो एविएशन इंडस्ट्री है. देश के विभिन्न हवाईअड्डों से किसी भी एयरलाइंस का विमान उड़ान नहीं भर रहा है.