Gujarat Exclusive > गुजरात > गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार, दिल्ली में छिपकर करता था मजदूरी

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गिरफ्तार, दिल्ली में छिपकर करता था मजदूरी

0
1059

गांधीनगर: 19 साल पहले गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा रेलवे स्टेशन पर अयोध्या से साबरमती ट्रेन से गुजरात वापस आ रहे कार सेवकों को जिंदा जलाने के मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है. Godhra case accused arrested

आरोपी पिछले 19 सालों से देश की राजधानी दिल्ली में छिपकर मजदूरी का काम करता था. गुजरात पुलिस ने गोधरा से रफीक हुसैन को गिरफ्तार किया है.

19 सालों से आरोपी था फरार Godhra case accused arrested

पंचमहल पुलिस के अनुसार, रफीक हुसैन उस समूह का सदस्य था जिसने गोधरा कांड की साजिश रची थी. रफीक पिछले 19 सालों से फरार चल रहा था.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास एक घर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी

पुलिस का कहना है कि रफीक हुसैन ने ट्रेन के डिब्बे को जलाने के लिए पेट्रोल का व्यवस्था, भीड़ को उकसाने और पूरे मामले की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

रफीक पर हत्या और हिंसा भड़काने जैसे कई संगीन मामलों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. Godhra case accused arrested

गौरतलब हो कि 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर कार सेवकों से भरे ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी गई थी. इस त्रासदी में 59 कारसेवक मारे गए थे.

इस घटना के बाद पूर गुजरात में संप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. Godhra case accused arrested

पुलिस ने कहा कि रफीक हुसैन उस समय रेलवे स्टेशन पर एक मजदूर के रूप में काम कर रहा था. इसमें भी उनका हाथ था जब पत्थर फेंके गए और ट्रेन पर पेट्रोल छिड़का गया.

हालांकि घटना के बाद रफीक हुसैन फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए दिल्ली के आसपास के इलाकों में काम करता था.

वह अपने परिवार को भी दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Godhra case accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-congress-candidate-bjp-charges/