Gujarat Exclusive > गुजरात > गोधरा: केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, 10 किमी दूरी से दिख रहा धुएं का गुबार

गोधरा: केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, 10 किमी दूरी से दिख रहा धुएं का गुबार

0
975

गोधरा: पंचमहल जिला के मुख्यालय गोधरा से वेजलपुर के पास नादरखा गांव के पास आने वाली कुशा केमिकल कंपनी में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. Godhra Chemical Company Fire

केमिकल कंपनी में लगी आग

पंचमहल जिला के गोधरा में वडोदरा जाने वाले रास्ते पर नदरखा गांव के पास मौजूद कुशा केमिलक फैक्ट्री मौजूद है. आज दोपहर अचानक फैक्ट्री के एक प्लांट में अचानक आग लग गई.

केमिकल की फैक्ट्री होने की वजह से आग ने फौरन विकराल रूप धारण कर लिया. आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 10 किलोमीटर की दूरी से धुए का गुबार दिखाई दे रहा है.

आग पर काबू पाने की कोशिश  Godhra Chemical Company Fire

केमिलक की फैक्ट्री में लगने वाली आग की वजह से आसपास के इलाकों में भय का माहौल पैदा हो गया है. घटना के बाद, हालोल, कालोल, गोधरा के फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग किस वजह से लगी थी इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है. Godhra Chemical Company Fire

वलसाड में कबाड़ की गोदाम में कल लगी थी भीषण आग Godhra Chemical Company Fire

अभी कल की ही बात है वलसाड के वापी में कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लग गई थी. कबाड़ की गोदाम में लगने वाली आग ने फौरन विकराल रूप धारण कर लिया.

देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में आसपास की 10 गोदामों को ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की 12 से 14 गाड़ी मौके पर पहुंची. Godhra Chemical Company Fire

मिल रही जानकारी के अनुसार कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन आग किस वजह से लगी थी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kheda-road-accident/