Gujarat Exclusive > गुजरात > हालोल में पनोरमा के पास नाले में मिला नवजात शिशु, गोधरा सिविल में इलाज के लिए भर्ती

हालोल में पनोरमा के पास नाले में मिला नवजात शिशु, गोधरा सिविल में इलाज के लिए भर्ती

0
380

गोधरा के हालोल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. हालोल के पनोरमा चार रास्ते के पार मौजूद गटर से जिंदा नवजात शिशु बरामद हुआ है. नवजात शिशु के किसी ने गटर के पास फेंक दिया था. नवजात की रोने आवाज सुनकर सूरजभाई भारवाड़ मौके पर पहुंचे तो देखा कि नवजात शिशु को कोई छोड़कर भाग गया था.

गोधरा इलाज के लिए ले जाया गया

नवजात शिशु को देखते ही सूरजभाई को तत्काल हालोल ग्रामीण पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और झाड़ियों में पड़े नवजात को उठाकर 108 की टीम ने एंबुलेंस में उसका प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद आगे के इलाज के लिए गोधरा सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची हालोल ग्रामीण पुलिस ने सूरजभाई भारवाड़ के शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. पनोरमा चौकड़ी के पास झाड़ी से नवजात बच्चे के मिलने की जानकारी से स्थानिक लोगों में हड़कंप मच गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-cng-price-hike-continues/