Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राज्यसभा के लिए अपने नामांकन पर बोले गोगोई, कहा- शपथ लेने दीजिए, फिर बताऊंगा पूरी बात

राज्यसभा के लिए अपने नामांकन पर बोले गोगोई, कहा- शपथ लेने दीजिए, फिर बताऊंगा पूरी बात

0
464

भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्‍यसभा के लिए नामांकित करने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रमुख विपक्षी दलों ने गोगोई के नामांकन की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर साधा है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पूर्व CJI का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया. इसी बीच गोगोई ने मंगलवार को अपने नामांकन के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्‍होंने बस इतना कि कहा, “मैं शायद कल दिल्‍ली जाऊंगा. पहले मुझे शपथ लेने दीजिए, फिर मैं विस्‍तार से मीडिया से बात करूंगा कि मैं क्‍यों राज्‍यसभा जा रहा हूं.”

देश के 46वें CJI रहे गोगोई को राज्‍यसभा भेजे जाने का विरोध हो रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इसपर ट्वीट किए और राष्‍ट्रपति के फैसले पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर लोगों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिवंगत नेता अरुण जेटली के एक पुराने बयान की याद दिलाई जिसमें उन्‍होंने कहा था कि ‘पोस्‍ट रिटायरमेंट जॉब के चक्‍कर में न्‍यायपालिका की स्‍वतंत्रता प्रभावित हो रही है.’

वहीं बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राज्यसभा सीट की पेशकश को ठुकरा देंगे अन्यथा वह न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे.’

मालूम हो कि रंजन गोगोई ने 3 अक्‍टूबर 2018 से लेकर 17 नवंबर 2019 तक देश के चीफ जस्टिस की जिम्‍मेदारी संभाली. करीब साढ़े 13 महीने के अपने कार्यकाल में गोगोई कई बार विवादों में घिरे. वह उन चार जजों में एक रहे जिन्‍होंने रोस्‍टर विवाद को लेकर ऐतिहासिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इसके अलावा, उनपर यौन उत्‍पीड़न के भी आरोप लगे. 18 नवंबर, 1954 को जन्‍मे गोगोई के पिता केशव चंद्र गोगोई असम के मुख्‍यमंत्री थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-congress-filed-a-petition-in-the-supreme-court-accusing-bjp-of-kidnapping-mlas/