Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सोने के भाव में रिकॉर्ड छलांग, चांदी भी हुआ महंगा

सोने के भाव में रिकॉर्ड छलांग, चांदी भी हुआ महंगा

0
360

बुधवार को सोने और चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली. विदेशी बाजार में स्पॉट सोना और स्पॉट चांदी ने क्रमश: 1,614 डॉलर प्रति औंस और 18.40 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को छू लिया. वहीं मल्टी कमोडटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अभी तक के ऐतिहासिक ऊंचाई 41,619 रुपये पर पहुंच गया जबकि चांदी ने 47,710 रुपये के ऊपरी स्तर को छू लिया.

सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना और चांदी दोनों ही बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. सोना 1,606.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.

सोने के वायदा भाव की बात करें, तो बुधवार को इसमें भी तेजी देखी जा रही थी. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव बुधवार को शाम 4 बजे 0.33 फीसद या 136 रुपये की तेजी के साथ 41,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं, चांदी की बात करें, तो पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 0.70 फीसद या 329 रुपये की तेजी के साथ 47,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था.