Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > भारी भरकम सैलरी और रानी के साथ काम करने का सुनहरा मौका, क्या आपको मालूम है नौकरी के लिए योग्यता

भारी भरकम सैलरी और रानी के साथ काम करने का सुनहरा मौका, क्या आपको मालूम है नौकरी के लिए योग्यता

0
569

आजकल की जिंदगी में सोशल मीडिया जरूरी हिस्सा हो गया है. अगर आपको भी सोशल मीडिया के लिए कंटेंट लिखना पसंद है और यदि आपको लगता है कि आप ऐसी इंस्टाग्राम पोस्ट या ट्वीट करते हैं जो वायरल हो सकते हैं. तो आप रानी एलिजाबेथ-2 के लिए सोशल मीडिया मैनेजर बनकर काम कर सकते हैं. दरअसल रानी एलीजाबेथ-2 सोशल मीडिया मैनेजर की वेकेंसी निकाली है. उनको इस पद के लिए ऐसा शख्स चाहिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहे और उनकी एक्टिविटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट करता रहे.

अच्छे सैलरी पैकेज के साथ तमाम सुविधाएं भी

आप सोच रहे होंगे कि यदि इस पद के लिए आवेदन करूं तो चयनित होने पर क्या मिलेगा. हम आपको बता दें कि रानी एलिजाबेथ की तरफ से सोशल मीडिया मैनेजर को अच्छे सैलरी पैकेज के साथ ही तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी. अंतिम रूप से चयनित सोशल मीडिया मैनेजर को रॉयल फैमिली का सोशल मीडिया हैंडल करना होगा और आपको बकिंघम पैलेस में काम करना होगा. है न शानदार नौकरी. द रॉयल हाउसहोल्ड वेबसाइट पर रिक्त पद को ‘डिजिटल कम्युनिकेशंस ऑफिसर’ के तौर पर लिस्टेड किया गया है.

हर हफ्ते 37.5 घंटे नौकरी करनी होगी

पद के बारे में दी गई जानकारी में बताया गया है संबंधित पद के लिए हर हफ्ते 37.5 घंटे नौकरी करनी होगी. यह एक स्थायी नौकरी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि संबंधित पद के लिए सालाना करीब 26.5 लाख रुपये (30 हजार यूरो) का भुगतान किया जाएगा. सैलरी पैकेज आवेदन के अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा. इस जॉब में और भी कई सुविधाएं दी जाएंगी. इन सुविधाओं में 15 प्रतिशत नियोक्ता पेंशन स्कीम (6 महीने बाद), हर साल 33 छुट्टियां और फ्री लंच भी शामिल है.

नौकरी के लिए जारी किए गए विज्ञापन में बताया गया है कि संबंधित पद के लिए उसी शख्स को चयनित किया जाएगा. जिसके कंटेंट को मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हों. नौकरी ‘सार्वजनिक दृष्टि से और विश्व मंच पर रानी की उपस्थिति को बनाए रखने के लिए नए तरीके खोजने के बारे में भी है.’ नौकरी के विस्तार के बारे में बताया गया है कि आपको सोशल नेटवर्किंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट तैयार करना होगा. इसमें हमारी नई लॉन्च हुई वेबसाइट भी शामिल है. इसके अलावा रिसर्च और फीचर आर्टिकल भी लिखने होंगे.