Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: गोंडल हाईवे पर कार और एसटी बस के बीच भीषण भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

राजकोट: गोंडल हाईवे पर कार और एसटी बस के बीच भीषण भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

0
723

राजकोट: गोंडल नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है. गोंडल के पास भोजपरा और बिलियाला के बीच एसटी बस और कार के बीच हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पांच की मौत और दो के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घायलों को आगे के इलाज के लिए राजकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार कार राजकोट से गोंडल की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक कार का टायर फट गया और उल्टी दिशा में आकर एसटी बस से जा टकराई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानिक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. स्थानिक लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और हादसे की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी.

जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस और हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. गोंडल तालुका पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-gram-panchayat-election-date-announcement/