Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के बढ़ते खतरा के बीच अच्छी खबर, अब सिर्फ 20 मिनट में होगा टेस्ट वह भी बिना लैब गए

कोरोना के बढ़ते खतरा के बीच अच्छी खबर, अब सिर्फ 20 मिनट में होगा टेस्ट वह भी बिना लैब गए

0
1119

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व और महाशक्तियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. इससे बचने के लिए दुनिया भर की सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन लागू किया और कोरोना को रोकने की भरसक कोशिश की है. कोरोना की टेस्टिंग को लेकर भी विश्व को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इंग्लैंड से राहत की खबर आ रही है कि अब सिर्फ 20 मिनट में कोरोना संक्रमण की जांच हो सकेगी और संक्रमित व्यक्ति का इलाज शुरू करके उसे आइसोलेशन में रखा ज सकता है.

इंग्लैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये टेस्ट पहले के टेस्ट की तुलना में अलग है. इस टेस्ट को पीसीआर टेस्ट कहते हैं और इस टेस्ट को लैब में करने की जरूरत नहीं है. इस टेस्ट में केवल 20 मिनट में रिजल्ट आ जायेगा. इसकी क्लीनिकल टेस्टिंग सफल होने के कारण इंग्लैंड में बड़े पैमाने पर ये टेस्ट किये जाने वाले हैं. गरीब और जरूररमंद लोगों की जांच मुफ्त में की जायेगी.

इंग्लैंड के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक के अनुसार कोरोना की स्वैब टेस्टिंग करने के बाद उसकी रिपोर्ट आने में कुछ दिनों का समय लगता है. लिहाजा मरीज के इलाज में विलंब होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों की ऐंटीबॉडी टेस्टिंग की जाने वाली है. अगले हफ्ते से ये टेस्टिंग की जायेगी ऐसा उन्होंने बताया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-slams-center-at-opposition-meeting-said-government-does-not-have-strategy-on-lockout/