दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना के मरीजों की लगातार वृद्धि के बीच गुजरात से राहत की खबर आ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला दर्ज हुआ है. जिसके बाद गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार भावनगर के 28 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हांलाकि वडोदरा में कोरोनाग्रस्त एक मरीज की आज सुबह तड़के मौत हो गई. बताया जा रहा है 52 वर्षीय मृतक श्रीलंका से लौटा था. फिलहाल गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 88 मामले हैं. जिसमें 71 की हालत स्थिर है और 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक पॉजिटिव मामला दर्ज किया गया है. भावनगर के 28 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह भावनगर में मौजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आया था. फिलहाल अहमदाबाद में 31, सूरत में 12, राजकोट में 10, वडोदरा में 9, मेहसाणा में 1, गिर सोमनाथ में 2, पोरबंदर में 3 और पंचमहल का एक केस मिले हैं.
उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 18000 से ज्यादा व्यक्तियों को कोरन्टाइन किया गया है. जिसमें 17666 लोग होम कोरन्टाइन और 904 सरकारी कोरन्टाइन में हैं. एक समय था जब राज्य में 30000 से ज्यादा लोग कोरन्टाइन थे और आज 17666 लोग है कोरन्टाइन हैं. राज्य में कुल 1789 जितने टेस्ट कराए गए हैं, जिसमें 1693 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार ने राज्य में 1000 वेन्टीलेटर की व्यवस्था कर ली है और कुछ समय में इसमें वृद्धि होगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shocking-information-sex-or-kissing-came-amidst-increasing-threat-of-corona/