Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर, हर रोज 30 ट्रेन चलाने की तैयारी

सूरत से जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर, हर रोज 30 ट्रेन चलाने की तैयारी

0
5346

सूरत में श्रमिकों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने प्रतिदिन लगभग 30 ट्रेन दौड़ाने का आयोजन किया है. इसके लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सूरत स्टेशन से 20 और बाकी की ट्रेन उधना स्टेशन से दौड़ाने का फैसला किया है. फ़िलहाल उधना में हाल ट्रेनों का पार्किंग किया जा रहा है. इसलिए उधना से अभी ट्रेन दौड़ाना संभव नहीं हो पाएगा ऐसा अधिकारियों ने बताया. हालांकि इस्पेक्शन के बाद रेलवे अधिकारी इसका फैसला करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार सूरत में बड़ी संख्या में यूपी के श्रमिक रहते हैं. इन्हें जल्द से जल्द अपने गांव पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. फिलहाल सूरत के लिए प्रतिदिन 15-20 ट्रेन दौड़ रही है लेकिन, यह नाकाफी है. इसलिए सूरत से यूपी सहित अन्य राज्यों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया गया है.

कल अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने मीटिंग कर इस परिस्थिति का जायजा लिया अभी सूरत से प्रतिदिन 20 ट्रेन दौड़ाई जा रही है. जोकि बढ़ाकर 30 करने का सोचा जा रहा है फिलहाल उधना स्टेशन विकल्प के तौर पर है लेकिन इधर इंस्पेक्शन के बाद ही फैसला किया जाएगा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 15 बिहार और झारखंड के लिए एक ट्रेन दौड़ेगी उत्तर प्रदेश के लिए जाने वाली ट्रेन का किराया नहीं चुकाना पड़ेगा. वलसाड जिले में सूरत के नागरिकों को प्रवेश नहीं देने का निर्णय कलक्टर ने लिया है इस कारण यहाँ से लोग वहाँ नहीं जा सकेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-fraud-of-migrant-laborers-fake-token-sold-of-labor-train/