Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर, अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1200 की जगह 1700 लोग करेंगे सफर

प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर, अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1200 की जगह 1700 लोग करेंगे सफर

0
3551

कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से करीब 350 स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये नॉन स्टॉप स्पेशल ट्रेनें राज्य सरकार की सिफारिश के अनुसार, उनके द्वारा दी गई यात्रियों की लिस्ट के आधार चलाई जा रही हैं. अभी तक इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 1200 यात्री बैठाए जा रहे थे. लेकिन, अब रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों में अब से 1700 यात्री सफर करेंगे. साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अब तीन जगहों पर रुकेगी.

वहीं, होम सेक्रटरी ने राज्य के सचिवों को निर्देश दिए हैं कि अगर प्रवासी मजदूर पैदल जाते दिखें, तो उन्हें समझाकर पास के शेल्टर में ले जाएं. उनके लिए वहां खाने-पीने का प्रबंध करें. इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन या बस से उन्हें घर पहुंचाया जाएगा.

बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस उनके राज्य, घर पहुंचाने के लिए मौजूदा समय में भारतीय रेलवे के द्वारा कुछ ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जो राज्य सरकार की सिफारिशों और आवश्यकता के अनुसार चल रही हैं. अब जब पैसेंजर ट्रेन शुरू हो रही हैं, तो उसका इन ट्रेनों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये ट्रेनें अपनी तय तारीख और राज्य सरकार के अनुरोध के हिसाब से चलती रहेंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-congress-minister-made-big-allegations-against-shivraj-singh-but-became-a-mask/