Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के लोगों के लिए अच्छी खबर, एयरपोर्ट से उड़ान भरने की मिली मंजूरी

सूरत के लोगों के लिए अच्छी खबर, एयरपोर्ट से उड़ान भरने की मिली मंजूरी

0
1350
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले रनवे का परीक्षण करने के लिए 200-स्पीड से कार चलाई गई थी
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अहमदाबाद के बाद अब सूरत एयरपोर्ट शुरू करने का लिया निर्णय
  • यात्रियों को अनिवार्य आरोग्य सेतु डाउनलोड करना होगा

सूरत: कोरोना महामारी का कहर दिन-प्रतिदिन पूरे देश और राज्य में बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी ओर पूरे देश और राज्यों को धीरे-धीरे लॉकडाउन से अनलॉक की ओर ले जाया जा रहा है.

जून में अनलॉक के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डा पर एक बार फिर से उड़ान भरने का सिलसिला शुरू हुआ था.

जबकि अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रविवार 6 सितंबर से सूरत एयरपोर्ट से फ्लाइट्स को उड़ान भरने की इजाजत दी गई है.

आज से उड़ान भरने की मिली मंजूरी

आपको बता दें कि सूरत एयरपोर्ट को 6 सितंबर को लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से शुरू दिया गया है. हवाई अड्डा पर 30 उड़ान भर सकती हैं.

कोरोना के कारण मार्च में पूरे देश में राष्ट्रीय तालाबंदी की घोषणा की गई थी. जिसकी वजह से सड़क-रेल और हवाई यात्रा को बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: गुजरात: कोरोना की चपेट में दो अन्य विधायक, 20 से ज्यादा हो चुके हैं संक्रमित

यात्रियों को यात्रा से पहले नियमों का करना होगा पालन

हालांकि यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी कोरोना की वजह से लागू किया गया है. जिसके तहत यात्रियों को अनिवार्य अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.

इसके अलावा यात्रियों को उड़ान के समय से 2 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा.

उल्लेखनीय है कि पहले मानसून की वजह से सूरत एयरपोर्ट के रनवे को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का फिक्शन परीक्षण किया गया था.

रनवे पर 200 किमी की रफ्तार से मर्सिडीज कार चलाई और रनवे को चेक किया. ताकि एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान कोई हादसा न हो.

गौरतलब है कि सूरत एयरपोर्ट से भोपाल जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट पिछले साल मार्च में फिसल गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rupani-government-employees-news/