Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में 75000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान

भारत में 75000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान

0
998

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से कई मुद्दों पर चर्ता की. पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी. उधर अब उस बातचीत के बाद सुंदर पिचाई ने एक बड़ा ऐलान किया है. सुंदर पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है.

पिचाई ने कहा, ‘‘आज मैं ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूं. इस पहल के तहत हम अगले पांच से सात साल में भारत में 10 अरब डालर यानी 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.’’ इससे पहले पिचाई के साथ बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी थी.

पिचाई ने कहा कि हमारा निवेश भारत के डिजिटलीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों पर केन्द्रित होगा. इसमें हर भारतीय तक उसकी भाषा में सस्ती पहुंच और सूचनाओं को उपलब्ध कराना, भारत की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करना, कारोबारियों को डिजिटल बदलाव के लिए सशक्त करना और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के लिए कृत्रिम मेधा और प्रौद्योगिकी लाभ पहुंचाना शामिल है.

 

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक फलदायी बातचीत हुई. हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के इस्‍तेमाल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

एक अन्‍य ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई और मैंने उस नए वर्क कल्चर के बारे में बात की जो COVID-19 के समय में उभर रही है. हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं. हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की.’ पीएम ने बताया कि शिक्षा, डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-interacted-with-google-ceo/