Gujarat Exclusive > गुजरात > आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

0
901

मेहसाणा: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मेहसाणा पुलिस ने एक पुराने मामले में हिरासत में लिया है. गोपाल इटालिया को मेहसाणा के टोल नाका के पास से पुलिस ने हिरासत में लिया. Gopal Italia Police Custody

आम आदमी पार्टी के जनसंवाद यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया है. महेश सवाणी, ईशुदान गढ़वी, भीमा चौधरी, रमेश नाभा की टीम आज उंझा पहुंची थी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उंझा उमिया माताजी के दर्शन के बाद जनसंवाद यात्रा का आगाज किया.

आम आदमी पार्टी का मेहसाणा कार्यक्रम Gopal Italia Police Custody

सुबह 9.30 बजे- उनावा गांव
दोपहर 12.00 बजे- सतलासण शहर
दोपहर 3.30 बजे – कुकरवाड़ा गांव
शाम 6.00 बजे – बाकरपुर ग्राम
रात 8.00 बजे – विसनगर शहर

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-civil-hospital-liquor-recovered/