Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > रियल एस्टेट के लिये मोदी सरकार का बड़ा एलान, 25 हजार करोड़ देने का फैसला

रियल एस्टेट के लिये मोदी सरकार का बड़ा एलान, 25 हजार करोड़ देने का फैसला

0
514

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत देने का एलान किया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बंद पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रूपये का स्पेशल फंड बनाने का एलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस 25,00 करोड़ रूपये के स्पेशल फंड के लिए सरकार, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी धन उपलब्ध कराएंगी।

सरकार ने करीब 1600 अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए 10 हजार करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। सरकार ने अटकी परियोजनाओं में फंसे मकान खरीदारों और रीयल एस्टेट कंपनियों को राहत देने की घोषणा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस 25,000 करोड़ रूपये के स्पेशल फंड के लिए सरकार, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी धन उपलब्ध कराएंगी।

NPA प्रोजेक्ट्स को भी मिलेगा फायदा

केबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार, एलआईसी और एसबीआई की मदद से 25000 करोड़ का फंड बनाया जाएगा। इससे घर खरीददारों की मदद की जाएगी।