महाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम शपथ दिलाई. वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम का पदभार मिला है. इस बड़े उलटफेर के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है और अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ये सरकार धोखे से बनाई गई है, जो फ्लोर टेस्ट में हारेगी. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला है.
ख़बरों के मुताबिक़, एनसीपी में बग़ावत हुई है और पार्टी के 56 में 22 विधायक अजीत पवार के साथ हैं. इसके अलावा कुछ शिवसेना के विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि एनसीपी में बग़ावत होने की सूरत में भी क्या अजीत पवार और बीजेपी राज्य में बहुमत साबित कर पाएंगे. क्योंकि 288 विधायकों वाली राज्य की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की ज़रूरत है. बीजेपी के पास 105 विधायक हैं और कुछ निर्दलीय मिलाकर उसका दावा है कि उसके पास 119 विधायक हैं और 22 विधायक अजीत पवार के साथ आते हैं तो यह योग 141 बैठता है जो बहुमत के आंकड़े से 4 दूर है.