Gujarat Exclusive > गुजरात > स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के विस्थापितों को जमीन देने को तैयार सरकार, रंग लाई मेहनत

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के विस्थापितों को जमीन देने को तैयार सरकार, रंग लाई मेहनत

0
499

राज्य सरकार नर्मदा जिले के केवड़िया कॉलोनी में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा के आसपास स्थित गांवों की जमीन अधिग्रहण कर पर्यटन को विकसित करने का निर्णय किया है. वहीं इससे विस्थापित होने वाले किसानों एवं अन्य लोगों को खेती और आवास के लिए जमीन देने की तैयारी भी कर ली है. सरकार ने इस आशय का बयान हाईकोर्ट में दिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 दिसम्बर को होगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ताओं ने गुजरात हाईकोर्ट में नर्मदा जिले की केवड़िया तहसील के नवागाम, गोरा, लीमड़ी, कोठी, तथा वांगडिया गांवों के लोगों को खेती की जमीन पर पर्यटन के विकास को मद्देनजर रखते हुए सरकार पर उन्हें बेदखल करने का आरोप लगाया था. और गुजरात सरकार पर जमीन संपादन कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

याचिका में मांग की गयी थी कि जमीन संपादन की कार्यवाही पर रोक लगना चाहिए. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने प्रभावितों को खेती की जमीन सहित अन्य सुविधाएं देने पर तैयारी बताई है. इस मामले की अगली सुनवाई 27 दिसम्बर को होगी.