Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, गरीबों और जरूरतमंदों को 1.70 लाख करोड़ देगा केंद्र

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, गरीबों और जरूरतमंदों को 1.70 लाख करोड़ देगा केंद्र

0
868

कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है. दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन (तालाबंदी) का निर्णय लिया. हम नहीं चाहते कि कोई भूखा या तंगी में रहे. सरकार गरीबों तक पैसा पहुंचाएगी. एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज सरकार देगी. ऐसे मौके पर मजदूर और गरीब को राहत जरूरी है. हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ले आए हैं. संकट के मौके पर गरीबों पर ज्यादा असर है. स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा. अन्न और धन से गरीबों को मदद मिलेगी.”

तीन महीने तक अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि तीन महीने के लिए गरीबों को पांच किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. इसके साथ ही अतिरिक्त अनाज के लिए कोई रकम नहीं ली जाएगी. मतलब यह हुआ कि 3 महीने के  लिए गरीबों को मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाएगा. 3 महीने के लिए 1 किलोग्राम प्रति माह अतिरिक्त दाल दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से 80 करोड़ लोगों को सस्ते दर पर अनाज मिलेगा. किसान सम्मान निधि की किस्त को तुरंत किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अप्रैल में किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, ”पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई गरीब भूखा नहीं रहे. इसके तकत 5 किलो गेहूं या चावल तीन महीने तक मिलेगा. इससे 80 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा. पीडीएस से मिलने वाले लाभ से इतर होगा. एक किलो दाल का भी प्रावधान. ये मुफ्त होगा.”

किसानों और महिलाओं का खास ध्यान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त खाते में डाल दी जाएगी. 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा. मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत मजदूरी को बढ़ाकर 182 रुपये से 202 रुपये कर दिया गया है. 20 करोड़ महिला जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे. गरीब वृद्ध-विधवा-दिव्यांग को मदद दी जाएगी. अन्न-धन और गैस की चिंता पर ध्यान दिया जाएगा. उज्जवला योजना के तहत अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर का ऐलान किया गया. महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन मिलेगा.”

उज्जवला स्कीम में 3 महीने तक सिलेंडर फ्री

वित्त मंत्री ने कहा कि उज्जवला स्कीम में 3 महीने तक सिलेंडर फ्री दिया जाने का निर्णय लिया गया है. 3 महीने तक महिला जनधन अकाउंट में 500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा, ”लोन की राशि दो गुना बढ़ी. 10 लाख की जगह 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा. बिना किसी गारंटी के लोन मिलेगा. ईपीएफ ने नियमों में बदलाव किया गया. कम वेतन देने वालों का PF सरकार देगी.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/transport-minister-nitin-gadkari-announced-toll-will-not-be-taken-at-toll-plazas-across-the-country/