आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने मुलाकात की. इसके बाद राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है. गृह मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने कहा कि बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था खतरे में है. उन्होंने कहा कि बंगाल में अलकायदा फैल रहा है और यहां बम बनाए जा रहे हैं.
राज्यपाल (Governor Jagdeep Dhankar) ने कहा है कि राज्य में अलकायदा पैर पसार रहा है और अवैध बम बनाना का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: होइहि सोइ जो राम रचि राखा… 100 साल की दादी ने कोरोना को दी मात
मुलाकात के बाद राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा
“बंगाल में सुरक्षा की क्या हालात है ये सबको पता है. ‘अल क़ायदा‘ ने पांव पसार लिए हैं. बम बंनाने की फैक्ट्रियां खुल गई हैं.”
जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने कहा, “मैंने राजनीतिक हिंसा को लेकर गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंपी है. बंगाल सम्भवतः एकलौता राज्य है जहां राज्य सुरक्षा सलाहकार है. इसलिए मैं कहता हूं कि पुलिस का राजनीतिकरण हो गया है. पुलिस ने बंगाल की सरकार को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है.”
राज्यपाल (Governor Jagdeep Dhankar) ने कहा कि मेरा संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी करने पर मेरा दिल दुखता है. मां भारती के एक बच्चे को पश्चिम बंगाल में एक बाहरी व्यक्ति कहा जाता है क्योंकि वह राज्य से संबंधित नहीं है. हम सभी मां भारती के बच्चे हैं और हम अपनी एकता में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि इस भूमि में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहरी व्यक्ति नहीं हो सकता है.
खून-खराबे की जताई आशंका
राज्यपाल धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने कहा कि 2021 एक चुनौतीपूर्ण साल है क्योंकि विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में पश्चिम बंगाल के लिए बहुत बड़ा अवसर है कि क्योंकि अभी तक पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में हिंसा हुई है. उन्होंने कहा, “देश में सिर्फ एक चर्चा हो रही है, जिसमें आंशका जताई जा रही है कि पश्चिम बंगाल में चुनावों में खून-खराबा होगा और हिंसा होगी.”