Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, 4 आतंकी ढेर

0
1192

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. पिंजोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान आज सुबह सेना ने चार आंतकियों को मार गिराया. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया था.

मिल रही जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान पिंजोरा निवासी उमर धोबी, वेहिल निवासी रईस खान, रेबन निवासी सकलैन अमीन और रकपोरा कपरां निवासी वकील अहमद के रूप में हुई है. इससे पहले जिले के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे.

मिली जानकारी के अनुसारा सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने खोजी दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मार गिराया.

घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाक लगातार नापाक हरकतें करने में जुटा हुआ है. और सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है. इससे पहले भी पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के जबावी कार्रवाई की वजह से आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए.