Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, 8 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, 8 आतंकी ढेर

0
932

एक तरफ जहां चीनी सैनिकों के कायराना हमले के खिलाफ देश में गुस्से का माहौल दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. बीते घंटों में सेना ने दो अलग-अलग ऑपेरशन में कुल 8 आतंकी मार गिराए हैं. जिसमें से पांच शोपियां और अवंतीपोरा में तीन आतंकी को ढेर करने में सुरक्षाबलों ने कामयाबी हासिल की है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में चल रही मुठभेड़ में छह आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसके बीते 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने दो ऑपरेशन में कुल आठ आतंकवादियों को मार गिराया है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए भारतीय सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा कि सेना ने पांच शोपियां में जबकि तीन आतंकवादियों को आवंतीपोरा में ढेर किया है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पाम्पोरी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपने की जानकारी सुरक्षाबलों के हाथों लगी थी. जानकारी मिलने के बाद इलाके का घेराव कर सर्च अभियान शुरू किया गया था. इलाके की घेराबंदी से घबराकर आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के फायरिंग करना शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवाबी फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया था.

पुलवामा जिले के पाम्पोरी इलाके एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी अभी सर्च अभियान जारी था. क्योंकि सुरक्षाबलों के हाथों लगी खुफिया जानकारी के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छिपे थे. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी किसी बड़ी साजिश के अंजाम देना चाहते हैं, लेकिन सेना उनके मंसूबो को कामयाब होने से पहले ही नाकाम कर देती है. इस वजह से बौखलाए आतंकी लगातार गतिविधियों को तेज कर दिया है. अगर इस साल की बात की जाए तो साल 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं. जबकि ऐसे लोगों की मदद करने वाले 126 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/china-released-indian-army-soldiers-held-hostage-after-skirmish/