Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दर्ज किया केस, किसान आंदोलन को लेकर किया था ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दर्ज किया केस, किसान आंदोलन को लेकर किया था ट्वीट

0
368

FIR against Greta Thunberg:  नए कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच  दिल्ली पुलिस ने जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के खिलाफ केस दर्ज किया है. थनबनर्ग पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ ट्वीट किए थे.

स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ग्रेटा के खिलाफ धारा- 153 A, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: कल से भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट, विश्व चैंपियनशिप के फाइनल की फिराक में उतरेगी ‘विराट सेना’

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है जिसमें ग्रेटा (Greta Thunberg) का भी नाम शामिल था. स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने एक खबर का लिंक साझा करते हुए कहा था, ‘‘ हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘ जिन लोगों को मदद चाहिए उनके लिए टूलकिट (सॉफ्टवेयर) साझा किया है.’’

क्या बोलीं ग्रेटा

दिल्ली पुलिस की तरफ से FIR दर्ज किए जाने के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने कहा है कि मैं अब भी किसानों के साथ हूं. स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, ”मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं और उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं. नफरत, धमकी या मानवाधिकारों के उल्लंघन की किसी भी कोशिश से यह नहीं बदलेगा.”

भारत ने जताया था ऐतराज

गौरतलब है कि पॉप गायिका रिहाना के बाद पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कई वैश्विक हस्तियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था. इसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि पहले तथ्य की जांच कर लें. भारत का कहना है कि यह देश विरोधी प्रोपगेंडा है.

वहीं विदेशी हस्तियों के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता. एकजुट होकर प्रगति की ओर चलेंगे. कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता. गृहमंत्री ने ये बातें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट पर लिखी थीं.

इतना ही नहीं सिनेमा और खेल जगत की कई हस्तियों ने भी विदेशी हस्तियों की प्रतिक्रियाओं पर ऐतराज जताया था. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी किसान आंदोलन के सुलझ जाने की उम्मीद जताई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें