Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 21 वर्षीय दिशा रवि बेंगलुरु से गिरफ्तार, ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में पहली गिरफ्तारी

21 वर्षीय दिशा रवि बेंगलुरु से गिरफ्तार, ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में पहली गिरफ्तारी

0
322

Greta Thunberg Tool Kit Case: ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. दिशा एक्टिविस्ट फ्राइडे फ़ॉर फ्यूचर कैम्पेन की फॉउंडरों में से एक हैं. Greta Thunberg Tool kit Case

अधिकारियों के मुताबिक दिशा रवि केस की एक कड़ी है. शुरुआती पूछताछ में दिशा ने बताया है कि इसने टूलकिट में कुछ चीजें एडिट की और फिर उसमें कुछ चीजें जोड़ी थी और आगे बढ़ाया था. फिलहाल पूछताछ जारी है. Greta Thunberg Tool kit Case

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: बस और ट्रक के बीच टक्कर में 14 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

आरोप है कि दिशा रवि ने किसानों से जुड़ी टूलकिट को एडिट किया उसमें कुछ चीज़ें जोड़ी और उसके आगे भेजा था. किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर हुए विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने 4 फरवरी को ‘टूलकिट’ को लेकर केस दर्ज किया था. इसमें आईपीसी की धारा 124 A (राजद्रोह), 153A, 153 और 120 B लगाई थी. Greta Thunberg Tool kit Case

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम प्रवीर रंजन ने बताया था कि एफआईआर में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है. जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का नाम भी नहीं है. ट्वीट और टूलकिट पर जांच की जा रही है. Greta Thunberg Tool kit Case

दिशा बेंगलुरु के प्रतिष्ठित वुमंस कॉलेज में शामिल माउंट कार्मेल की स्टूडेंट हैं. खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शनिवार को दिशा रवि को नॉर्थ बेंगलुरु से कथित रूप से गिरफ्तार करके ले गई. Greta Thunberg Tool kit Case

ग्रेटा थनबर्ग से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि स्वीडन की 18 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर समर्थन दिखाते हुए ट्वीट किया था जिसके बाद ये मामला प्रकाश में आया था. आरोप है कि उन्होंने एक टूलकिट भी ट्वीट किया था, जिसमें भारत में अस्थिरता फैलाने को लेकर साजिश का प्लान था. किसान आंदोलन पर ट्वीट को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था, इसमें आपराधिक साजिश और समूहों में दुश्‍मनी फैलाने का आरोप लगाया गया था. Greta Thunberg Tool kit Case

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया था कि यह टूलकिट एक ऐसे सोशल मीडिया हैंडल से मिला था, जिसपर 26 जनवरी की हिंसा वाली घटनाओं की साजिश फैलाने के संकेत मिले हैं. ग्रेटा के खिलाफ केस नहीं दर्ज है. गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा की घटना हुई थी. इसकी चौतरफा आलोचना हुई है. ग्रेटा ने टूलकिट (दस्तावेज) ट्विटर पर शेयर किया. हालांकि इसपर हुए विवाद के बाद उन्होंने टूलकिट वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें