Gujarat Exclusive > गुजरात > यात्रियों के सुविधा को लेकर GSRTC ने लांच किया मोबाइल एप्लीकेशन

यात्रियों के सुविधा को लेकर GSRTC ने लांच किया मोबाइल एप्लीकेशन

0
419

केन्द्र सरकार जहां एक तरफ डिजिटल इंडिया बनाने को लेकर हर दिन नई नई कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी दफ्तरों में भी अब इसका असर दिखाई देने लगा है. गुजरात रेवन्यू डिपार्टमेंट और आरटीओ के बाद अब गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने भी आनलाइन सेवा शुरु करने का फैसला किया है. ऐसे में अब रेल सेवा के जैसा एडवांस टिकट बुकिंग जैसी सुविधा GSRTC ने एक मोबाइल एप्लीकेशन के तहत देने का फैसला किया है.

इस अप्लीकेशन के तहत घर बैठे बैठे लोग कई तरीके की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसे एडवांस बुकिंग, ओनरुट बुकिंग, टिकट केंसेलेशन, व्यू बुकिंग, ट्रेक माय बस, ट्रांजेक्शन पासवर्ड जैसी कई सुविधाओं शामिल किया गया है.

GSRTC ने एक मोबाइल एप्लीकेशन से यात्री किसी भी जगह से एडवांस टिकट 60 दिनों के अंदर बुक करवा सकता है.और कई तरीके का लाभ भी ले सकता है.