Gujarat Exclusive > देश-विदेश > GST काउंसिल की बैठक में अहम फैसला, ब्लैक फंगस की दवा हुई टैक्स फ्री

GST काउंसिल की बैठक में अहम फैसला, ब्लैक फंगस की दवा हुई टैक्स फ्री

0
596

कोरोन महामारी के बीच होने वाली जीएसटी काउंसिल की 44 वीं बैठक आयोजित की गई. इस बैठक को कोरोना को लेकर कई अहम फैसले किए गए. बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. GST Council meeting important decision

44 वीं बैठक में लिए गए कई अहम फैसले GST Council meeting important decision

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ने कहा ब्लैक फंगस की दवा पर किसी भी तरीके का जीएसटी लागू नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े साधनों पर लगने वाली जीएसटी को कम कर दिया गया है. अभी तक एंबुलेंस खरीदने पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था. जिसे घटाकर अब 12 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरीके से ऑक्सीमीटर पर 12 फीसदी लगने वाली जीएसटी को कम कर 5 फीसदी कर दिया गया है.

स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े साधनों पर लगने वाली जीएसटी घटाई गई GST Council meeting important decision

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव सितंबर तक लागू रहेगा. स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े जिन उपकरणों पर भी तक 12 फीसदी जीएसटी लगता था. उसे कम करके 5 फीसदी कर दिया गया है. जबकि कोरोना वैक्सीन पर पहले से ही 5 फीसदी जीएसटी लग रहा है. इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. GST Council meeting important decision

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन जिस पर अभी तक 5 फीसदी जीएसटी लगता था उसे बिल्कुल खत्म कर दिया गया है. सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार 75% वैक्सीन खरीद रही है और उसपर GST भी भर रही है. लोगों को सरकारी अस्पतालों में जो ये 75% वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, जनता पर उसका कोई असर नहीं होगा.

जीएसटी काउंसिल की होने वाली 44 वीं बैठक के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक तरफ मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन फ्री में देने का प्रावधान किया गया. दवाइयों पर GST को 12% से घटाकर 5% तक कर दिया गया. कोविड से लड़ाई में रिलीफ मटेरियल पर भी GST 5% किया गया है. GST Council meeting important decision

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sukhbir-singh-badal-bjp-attack/