Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात 12वीं बोर्ड के साइंस के रिजल्ट घोषित, जानिए कहां और कैसे देखें

गुजरात 12वीं बोर्ड के साइंस के रिजल्ट घोषित, जानिए कहां और कैसे देखें

0
1630

गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने रविवार सुबह 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए. बोर्ड ने 12वीं साइंस के नतीजे घोषित किए हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को गुजरात बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट करना होगा जहां अपने छह अंकों वाले सीट नंबर को भरकर छात्र 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 की मार्क शीट देख पाएंगे. गुजरात 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 डायरेक्ट लिंक पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

मालूम हो कि गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. इस बार 3,55,562 स्टूडेट्स ने गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें से 2,60,503 स्टूडेंट्स पास हुए. विषयों के हिसाब से पास होने वाले सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या सिंधी विषय से है.

सबसे ज्यादा पास प्रतिशत सिंधी विषय में है, जो 90.48% है, इसके बाद अंग्रेजी विषय 83.96% है. मराठी विषय में पास प्रतिशत 79.65% है, जिसके बाद उर्दू में 78.05% है. गुजराती विषय में पास प्रतिशत 72.43% है, जिसके बाद हिंदी 69.90% है. 3,978 नियमित छात्रों और 8 व्यावसायिक छात्रों ने 99% प्रतिशत से ऊपर रैंक हासिल की. लड़कियों ने इस साल फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 73.27% है, जिसमें से 67.94% लड़के उत्तीर्ण हुए और 79.27% लड़कियों ने इस वर्ष उत्तीर्ण किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-51/