अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना को लेकर सबसे बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य में अब 16 जिले ऐसे हैं जो कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन सभी जिलों में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके अलावा 7 जिलों में सिर्फ 1-1 एक्टिव केस बचे हुए हैं. यह जिला कभी भी किसी भी वक्त कोरोना से मुक्त हो सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात में इन दिनों सिर्फ 155 एक्टिव केस बचे हुए हैं.
अगर कोरोना मुक्त जिलों की बात करें तो सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 5-5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इसके बाद मध्य और उत्तर गुजरात में 3-3 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. सौराष्ट्र में पोरबंदर, गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, मोरबी और सुरेंद्रनगर जिला भी कोरोना मुक्त हो गए हैं.
दक्षिण गुजरात में वलसाड, नवसारी, डांग, तापी और भरूच जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. मध्य गुजरात में खेड़ा, पंचमहल और छोटाउदयपुर, जबकि उत्तरी गुजरात में पाटन, साबरकांठा और बनासकांठा जिले भी कोरोना मुक्त हो गए हैं. इन दिनों सिर्फ नर्मदा, मेहसाणा, महीसागर, जूनागढ़, बोटाद, आणंद और अमरेली में केवल 1-1 सक्रिय मामले हैं.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 155 रह गई है. इनमें से 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 14 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-cm-rupani/