गांधीनगर: हल्के-फुल्के विरोध के बीच गुजरात सरकार के नए मंत्रिंडल में शामिल मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. भाजपा ने इस बार सिर्फ नेतृत्व में नहीं बल्कि नई सरकार ही बना डाली है. रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान को भूपेंद्र पटेल को सौंपा गया था. उसके बाद चर्चा चल रही थी कि मंत्रिमंडल में भारी बदलाव किया जाएगा. आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा ने नो-रिपीट थ्योरी को अपनाते हुए नितिन पटेल, प्रदीप सिंह जाडेजा, भूपेंद्र चुडासमा जैसे दिग्गजों का पत्ता काटते हुए नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किया है.
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को शपथ दिलाई गई है.
इन मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल, उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल, प्रदीप परमार
इन मंत्रियों ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ
हर्ष सांघवी, जगदीश ईश्वर, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोर, कीर्ति वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया, देवा भाई मालव
शाम साढ़े चार बजे होगी कैबिनेट की बैठक
मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वर्णिम संकुल 1 में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. नई कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक होगी. मिल रही जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में ही मंत्रियों के विभाग का भी आवंटन किया जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-29-ministers-offer-resignation/