गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में एक नया प्रयोग करने की कोशिश कर रही है. लेकिन भाजपा की यह कोशिश उसके लिए ही खतरनाक साबित हो सकती है. मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम के कैबिनेट में शामिल 29 मंत्रियों ने पत्ता कटने पर इस्तीफे की पेशकश कर डाली है.
कटेंगे कई बड़े नेता का पत्ता
भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज दोपहर 1.30 बजे होगा. इस कैबिनेट में नए लोगों को जगह मिलने की संभावना है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. लेकिन उनको सीएम बनने से भाजपा के दूसरे कई नेता नाराज नजर आ रहे हैं.
भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में भी नो-रिपीट थ्योरी को अपनाया जा रहा है, जिससे कई वरिष्ठ नेता नाराज हैं. कल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के आवास पर कई विधायकों का जमावड़ा देखा गया. ये विधायक मंत्री पद पाने के लिए अपनी पैरवी करने में लगे हुए हैं.
कोणी-ठाकोर समुदाय ने भाजपा को दी चेतावनी
कुंवरजी बावणिया और दिलीप ठाकोर का पत्ता कटने की जानकारी सामने आने पर कोणी-ठाकोर समुदाय में आक्रोश फैल गया है. दिलीप ठाकोर और कुंवरजी बावणिया के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है. इन दोनों के समर्थकों ने साफ कर दिया है कि अगर उनका पत्ता कटता है तो भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.
सरकार के प्रोटोकॉल विभाग ने सभी मौजूदा मंत्रियों को अपने कार्यालय और सरकारी आवास तुरंत खाली करने का आदेश दिया. जिसकी वजह से नाराज 29 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर डाली है. कई मंत्रियों ने स्वाभिमान के कारण बंगला खाली नहीं किया, लेकिन कल दोपहर तीन बजे तक उनके कार्यालय को खाली कर दिया गया.
नाराज हैं ये 29 मंत्री
नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडासमा, प्रदीप सिंह जाडेजा, कौशिक पटेल, दिलीप ठाकोर, सौरभ पटेल, जयेश रादडिया, कुंवरजी बावणिया, जवाहर चावड़ा, धर्मेंद्र सिंह जाडेजा, जयद्रथ सिंह परमार, किशोर कनाणी, ईश्वर सिंह पटेल, रमण पाटकर, योगेश पटेल, वासण अहीर, जीतू सुखाड़िया, राघवजी पटेल, आरसी पटेल, जेठा भरवाड़, पूर्णेश मोदी, सीके राउलजी, गोविंद परमार जैसे कई नेताओं का नाम शामिल है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-leader-minister-post-greed-forgot-flood-victims/