Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना विस्फोट: 3 बड़े सरकारी कार्यक्रम रद्द, तैयारियों पर खर्च हुआ करोड़ों रुपया

गुजरात में कोरोना विस्फोट: 3 बड़े सरकारी कार्यक्रम रद्द, तैयारियों पर खर्च हुआ करोड़ों रुपया

0
544

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार के 3 बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के स्थगित होने के बाद अहमदाबाद में होने वाला फ्लावर शो भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा उत्तरायण के मौके पर होने वाले पतंग महोत्सव को भी रद्द कर दिया गया है.

गौरतलब है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक होना था. गुजरात सरकार के प्रवक्ता राजेंद्र त्रिवेदी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल सबसे ज्यादा एमओयू हुए हैं, कई व्यवसायी इसमें हिस्सा लेने वाले थे. इसके अलावा 26 साझेदार कंपनियां शिखर सम्मेलन में भाग लेना था. लेकिन वरिष्ठ नेताओं के परामर्श के बाद गुजरात सरकार ने सम्मेलन को रद्द करने का जनहित में फैसला लिया है.

कोरोना की वजह से फ्लावर शो भी रद्द

गुजरात में कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने वाइब्रेंट समिट को टालने का फैसला किया है. इसके अलावा अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले फ्लावर शो की तैयारियां पूरी करने के बाद फ्लावर शो को भी रद्द करने का फैसला किया है. साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले फ्लावर शो को 7 लाख रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा. कोरोना की वजह से इस साल बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी. इसके अलावा सॉलिड वेस्ट की टीम मौके पर मौजूद रहकर लोगों से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करवाएगी.

कैसी थी फ्लावर शो की तैयारी

पिछले साल कोरोना के कारण फ्लावर शो रद्द कर दिया गया था. इस साल भी कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से फ्लावर शो को राज्य सरकार ने रद्द करने का फैसला किया है. हालांकि अहमदाबाद नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. निगम की नर्सरी में तैयार देश के अलग-अलग हिस्सों से लाए गए सात लाख रंग-बिरंगे फूलों की महक से फ्लावर शो महक रहा है. फ्लावर शो में फ्लावर पार्क के अंदर एक कृत्रिम झील बनाई गई है. झील के अंदर एक संगीतमय फव्वारा और हजारों अलग-अलग फूल लगाए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए 15 जगहों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-killed-in-surat-gas-leak/