Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के 36 शहरों में लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू? आज शाम कोर कमेटी के बैठक में होगा फैसला

गुजरात के 36 शहरों में लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू? आज शाम कोर कमेटी के बैठक में होगा फैसला

0
1327

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. शहरों के बाद अब गांवों में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. गुजरात सरकार ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था. बावजूद इसके दैनिक मामलों में कोई खास कमी नहीं दर्ज होने पर कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. Gujarat 36 City Night Curfew Decision

नाइट कर्फ्यू को लेकर सरकार कर सकती है बड़ा फैसला Gujarat 36 City Night Curfew Decision

मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में आज शाम गांधीनगर में कोर कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक नाइट कर्फ्यू के समयसीमा को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि 36 शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू कल समाप्त हो रहा है. गौरतलब है कि बीते दिनों सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया था. मिल रही जानकारी के अनुसार 20 मई तक सरकार कर्फ्यू को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं सरकार उन इलाकों में आंशिक छूट पर विचार कर रही है जहां दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. Gujarat 36 City Night Curfew Decision

कर्फ्यू 12 मई की रात को समाप्त हो रहा है Gujarat 36 City Night Curfew Decision

गुजरात के 36 शहरों में 6 मई से 12 मई तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान किराना स्टोर, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर, मिल्क पार्लर, बेकरी और फूड स्टॉल जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

इन 36 शहरों में लागू है कर्फ्यू Gujarat 36 City Night Curfew Decision

अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर, जामनगर, आणंद, मेहसाणा, पाटन, दाहोद, गांधीधाम, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, नाडियाड, मोरबी, गोधरा, भुज, सुरेंद्रनगर, भरूच, हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड, मोडासा, राधानपुर, कडी, विसनगर, अमरेली, पोरबंदर, बोटाद, वीरमगाम, छोटा उदयपुर, वेरावल-सोमनाथ, डीसा, अंकलेश्वर, वापी. Gujarat 36 City Night Curfew Decision

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-infected-number-rise/