Gujarat Exclusive > गुजरात > दीवाली के दिन गुजरात में 4 भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल

दीवाली के दिन गुजरात में 4 भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल

0
718

गांधीनगर: दिवाली के दिन गुजरात में चार दर्दनाक सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. अरावल्ली में हुए एक और हादसा में 4 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा मेहसाणा के पास फतेहपुर बाईपास के पास भी हादसा हुआ है. लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. नदियाड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर भी दुर्घटना होने की जानकारी सामने आ रही है.

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर आज सुबह होने वाले हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से सात किलोमीटर दूर वांच गांव के पास एक कार टैंकर के पीछे से जा टकराया. बताया जा रहा है कि हाईवे पर ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में मरने वालों की पहचान अहमदाबाद निवासी के रूप में हुई है.

नदियाड के पास नेशनल हाईवे नंबर 8 पर एक और हादसे की जानकारी सामने आ रही है. वड़ताल मंदिर में दर्शन कर अहमदाबाद वापस जाते समय यह हादसा हुआ. पीज चौकड़ी के पुल पर हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद के ओढव इलाके में रहने वाले शिवम ओम प्रकाश पांडे और साहिल नाम के एक अन्य शख्स की मौत हो गई है. दोनों शवों को नडियाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

इसके अलावा मेहसाणा के पास फतेहपुरा बाईपास के पास एक कार और टैंकर के बीच हादसा हो गया. कार टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गई. हादसे में चालक समेत कार सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मेहसाणा तालुका पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

अरावल्ली में भी दर्दनाक हादसा

वहीं दीपावली के दिन अरावल्ली में भीषण हादसा हो गया है. हादसा कार और ट्रक के बीच हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर धनसूरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-air-polluted-increased-danger/