Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के पांच समेत 43 नेता बनेंगे मंत्री, शाम छह बजे लेंगे शपथ

गुजरात के पांच समेत 43 नेता बनेंगे मंत्री, शाम छह बजे लेंगे शपथ

0
965

नई दिल्ली: पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का आज शाम 6 बजे विस्तार किया जाएगा. कुछ नए चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. मौजूदा 9 से ज्यादा मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा रहा है. क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को भी संतुलित करने की कोशिश की जा रही है. गुजरात के पांच नेताओं समेत 43 नेता मंत्री बनने जा रहे हैं. Gujarat 5 leaders Modi cabinet oath

ये नेता बनेंगे मंत्री

1) नारायण राणे, 2) सर्बानंद सोनोवाल, 3) वीरेंद्र कुमार, 4) ज्योतिरादित्य सिंधिया, 5) रामचंद्र प्रसाद सिंह, 6) अश्विनी वैष्णव, 7) पशुपति कुमार पारस, 8) किरण रिजिजू, 9) राज कुमार सिंह, 10) हरदीप सिंह पुरी, 11) मनसुख मांडविया, 12) भूपेंद्र यादव, 13) परसोत्तम रूपाला, 14) अनुराग सिंह ठाकुर, 15) किशन रेड्डी, 16) पंकज चौधरी, 17) सत्यपाल सिंह बघेल, 18) राजीव चंद्रशेखर, 19) शोभा करंदालजे, 20) अनुप्रिया पटेल, 21) भानु प्रताप सिंह वर्मा, 22) दर्शन जरदोश, 23) मीनाक्षी लेखी, 24), अन्नपूर्णा देवी, 25) ए. नारायणस्वामी, 26) कौशल किशोर, 27) अजय भट्ट, 28) बीएल वर्मा, 29) अजय कुमार, 30), चौहान देवु सिंह, 31) भागवत कुबा, 32) कपिल पाटिल, 33) प्रतिमा भौमिक, 34) सुभाष सरकार, 35) भागवत किशनराव कर्नाद, 36) राजकुमार सिंह, 37) भारती पवार, 38) बिश्वेश्वर टुडू, 39) शांतनु ठाकुर, 40), जॉन बरला, 41) एल मुरुगन, 42), निशीथ प्रमाणिक, 43) महेंद्र मुंजपारा. Gujarat 5 leaders Modi cabinet oath

गुजरात के पांच नेता बनेंगे मंत्री Gujarat 5 leaders Modi cabinet oath

गुजरात के मनसुख मांडविया और परसोत्तम रूपाला को प्रमोशन देकर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जबकि गुजरात से सांसद दर्शन जरदोश (सूरत), महेंद्र मुंजपरा (सुरेंद्रनगर) और देव सिंह चौहान (खेड़ा) को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.

कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ होने के बाद अब मौजूदा मंत्रियों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक जिन केंद्रीय मंत्रियों की छुट्टी की गई है उनको फोन कर इस्तीफा देने का निर्देश दिया है. शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है. Gujarat 5 leaders Modi cabinet oath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-gujarat-tour-change/