Gujarat Exclusive > गुजरात > राजुला-पिपावाव रोड पर एक साथ टहलते दिखे पांच शेर, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

राजुला-पिपावाव रोड पर एक साथ टहलते दिखे पांच शेर, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

0
1027

राजुला: शेर का ठिकाना जंगल है लेकिन समय-समय पर शेर रास्ता बदलकर सड़क पर चहलकदमी करते हुए नजर आ जाते हैं. गुजरात से इस तरीके की खबरें पहले भी आ चुकी है जब जंगल का शेर इंसानों की बस्ती में आया हो, राजुला-पिपावाव हाइवे पर एक साथ पांच शेर घूमते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर शेरों के झुंड का सड़क पर चहलकदमी करते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रात में अचानक पांच शेर राजुला-पिपावाव हाईवे पर घूमते नजर आए. कोरोना की वजह से लागू नाइट कर्फ्यू और पाबंदियों के चलते रात के समय हाइवे पर लोगों की आवाजाही कम होती है. इसलिए शेर हाइवे पर घूमते नजर आ जाते हैं. Gujarat 5 lions spotted on the highway

शेर ने बछड़े को बनाया शिकार Gujarat 5 lions spotted on the highway

गौरतलब है कि बीते दिनों राजुला के कातर गांव में दो शेर घुस गए थे. शेरों को देखकर जानवर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे थे. इसी दौरान एक शेर ने एक बछड़े को पकड़ लिया था. शेरों ने बछड़े को सिर्फ 20 सेकंड में अपना शिकार बना लिया था. सोशल मीडिया पर बछड़े के शिकार का यह वीडियो वायरल हो रहा है. Gujarat 5 lions spotted on the highway

स्थानिक लोगों में डर का माहौल

सीसीटीवी में कैद वीडियो में देखा जा रहा है कि शेर किस तरीके से जानवरों का पीछा कर रहे हैं. आवासीय गलियों में शेरों के देखे जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शेर अक्सर गांव में घुस आते हैं, जब वन विभाग को सूचित किया जाता है तभी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं आती. इस दौरान शेर जानवरों का शिकार करते हैं. लेकिन अगर यही शेर इंसानों पर हमला कर देंगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? Gujarat 5 lions spotted on the highway

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-kisan-electricity-supply/