गांधीनगर: गृह मंत्रालय ने जांच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गुजरात के 6 पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है. यह पुरस्कार 15 अगस्त को दिया जाएगा. इन सभी पुलिस कर्मियों को गुजसीटोक के आरोपियों के खिलाफ उत्कृष्ट खोजी कार्य के लिए पुरस्कार के लिए चुना गया है. Gujarat 6 policemen honored
आगामी 15 अगस्त को गृह मंत्रालय की ओर से 6 गुजरात पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा होने पर पुलिस महकमा में खुशी की लहर दौड़ गई है. इन सभी पुलिस कर्मियों को गुजसीटोक के खिलाफ उत्कृष्ट खोजी कार्य के लिए पुरस्कार के लिए चुना गया है. सूरत के तीन पुलिस कर्मियों को पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह सूरत पुलिस के लिए गर्व की बात है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पीआई दर्शन सिंह बारड और ए. वाई बलूच को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है. Gujarat 6 policemen honored
देश के 152 पुलिस कर्मियों को इस साल केंद्रीय गृह मंत्रायल द्वारा मेडल फोर एक्सिलेंस इन इंवेस्टीगेशन मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इन सभी पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट खोजी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाना है. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में सबसे ज्यादा 15 पुलिस कर्मी सीबीआई से जुड़े हैं. 152 में से 28 महिला पुलिसकर्मी भी हैं. Gujarat 6 policemen honored
गुजरात के इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा पुरस्कार Gujarat 6 policemen honored
एएसपी नितेश पांडे – जामनगर
डीसीपी विधि चौधरी – सूरत
पीआई महेंद्र सालुंके –
पीआई मंगुभाई तड़वी –
पीआई दर्शन सिंह बारड – अहमदाबाद क्राइम ब्रांच
पीआई ए वाई बलोच – अहमदाबाद क्राइम ब्रांच
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-ncb-drug-peddler-arrested/